गुरुवार, 7 मई 2020

बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर 542 हुई, 32 जिलों में फैला कोरोना, रालोसपा ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन।

 


बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। देश-दुनिया में महामारी का रूप ले चुका ’कोविड-19’ यानी कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोग भी काफी परेशान हैं। क्योंकि, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सिल सिला थम नहीं रहा है। बीते 6 मई को भी राज्य में 7 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे बिहार में कोरोना पाॅजिटिव की तादाद बढ़कर अब 542 हो गई है। बिहार में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी ने शिवहर व समस्तीपुर में भी अपना पांव फैला दिया है। इस प्रकार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित जिलों की तादाद बढ़कर अब 32 हो गई है। 


उधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि 6 मई को राज्य में 7 नए कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें राजधानी पटना के 2 संक्रमितों के अलावा शिवहर, मधुबनी, पूर्णिया, भागलपुर व कैमूर से 1-1 केस मिले हैं। इन 7 रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद बिहार में अभी तक कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 542 हो चुकी है। जबकि इस बीमारी से अब तक 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। उनका कहना है कि महत्वपूर्ण यह है कि कोरोना से ठीक होने के मामले लगातार बढ़े हैं। अकेले 6 मई को 28 लोग इस महामारी से मुक्त भी हुए हैं।


इधर, राजधानी पटना में बीते 6 मई को मिले 2 संक्रमितों में एक राजाबाजार स्थित आइजीआइएमएस के सर्जरी वार्ड में कार्य करने वाली 28 वर्षीये महिला है। यह महिला आइजीआइएमएस में बने स्टाफ क्वार्टर में ही रहती है। आइजीआइएमएस के 5 स्टाफ अब तक कोरोना वायरस जैसे महामारी के शिकार हो चुके हैं। कोरोना वायरस का दूसरा 21 वर्ष का संक्रमित युवक अगमकुआं के खेमनीचक का रहने वाला है। इस की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसे दो तीन दिनों से सिर दर्द व बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य विभाग इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रहा है।



बता दें कि, राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुंगेर निवासी 35 वर्षीय सैफ अली की बीते 21 मार्च को एवं वैशाली के राघोपुर पूर्वी निवासी 35 वर्षीय नवल किशोर राय की बीते 17 अप्रैल को मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। जबकि पटना के एनएमसीएच में ही कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्वी चंपारण निवासी 54 वर्षीय मोहम्मद रहमतुल्लाह की बीते 1 मई को और सीतामढ़ी निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद सुहैल की बीते 2 मई को मौत हो गई है। ये दोनों कैंसर से भी पीड़ित थे। सूबे बिहार में कुल 38 जिले हैं। इसमें 32 जिले ऐसे हैं, जो कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इन 32 जिलों में सबसे ज्यादा 102 मामले मुंगेर में ही सामने आए हैं। जबकि, बक्सर में 56, रोहतास में 53, पटना में 46, नालंदा में 36, सीवान में 33, कैमूर में 28, मधुबनी में 25, भोजपुर व गोपालगंज में 18-18, औरंगाबाद व बेगूसराय में 13-13, भागलपुर में 12, पश्चिम चंपारण में 11, कटिहार व पूर्वी चंपारण में 10-10, सारण में 8, सीतामढ़ी 6, अरवल व दरभंगा में 5-5, नवादा, लखीसराय व जहानाबाद में 4-4, वैशाली व बांका में 3-3, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया व शिवहर में 2-2, शेखपुरा व समस्तीपुर में 1-1 कोरोना वायरस के पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक 29,328 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें 542 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जबकि, अभी तक 188 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।


दूसरी ओर कोरोना वायरस जैसे महामारी को लेकर लाॅकडाउन व प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे सूबे बिहार के तमाम वासियों के हित में सरकार से अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में सूबे बिहार में रालोसपा ने उपवास से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन तक किया है। वैशाली के जंदाहा में बीते 6 मई को आयोजित मुख्यमंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम में रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा खुद विराजमान रहे। जबकि, अन्य जिलों में रालोसपा के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे। वैशाली में उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए जंदाहा बाजार के गांधी चैक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि सरकार से 5 सूत्री मांगों को लेकर रालोसपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपने घर के आस-पास स्थित चैराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत जंदाहा में भी पुतला दहन किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों व अन्य लोगों को जल्द वापसी के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में बिहारियों के साथ हो रहे द्रुव्यवहार को जल्द रोके जाने, बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में यात्री सुविधाओं की समुचित व्यवस्था किए जाने, जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं डाली गई है, उनके खाता में दो हजार रूपये भेजने व जिनके खाता में पूर्व में एक हजार रूपये भेजे गए हैं, उनके खाते में फिर एक हजार रूपये भेजने एवं प्राकृतिक प्रकोप से किसानों के हुए नुकसान की जल्द भरपाई किए जाने की मांग शामिल है।


 


लेबल: