आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में भी गैस रिसाव
रायगढ़: एक तरफ जहां आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकार और आम लोग तक इस घटना पर चर्चा कर ही रहे हैं। वहीं अब छत्तीसगढ़ से भी ऐसी ही ख़बर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के एक पेपर मिल में गैर रिसाव हो गया है। गैस लीक के कारण 7 मज़दूरों की हालत बिगड़ गई है जिन्हें रायगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 में से 3 मज़दूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना रायगढ़ ज़िले के तेतला गांव की है। सभी गंभीर रुप से बीमार लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल का है जहां टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को भेजा गया था। सफाई के दौरान ही टैंक से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। बेहोश पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 7 मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों का हाल जानने रायगढ़ कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिवार वालो से भी मुलाकात की।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ