आज भी इंसानियत ज़िंदा है ,यू टी आई के प्रबंध संपादक जावेद अख्तर के साथ मध्यप्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष द्वारा की गई मदद की सभी कर रहे है खुले दिल से प्रशंसा ।
जी हां ,आपने बिल्कुल सही पढा ,मध्यप्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष महोदय ने कल हमारे यू टी आई नेशनल न्यूज़ एजेंसी के प्रबंध संपादक जावेद अख्तर सिद्दीकी की उस समय मदद की जिस समय उन्हें मदद की बहुत अधिक आवश्यकता थी ,और कोई भी अपना साथ नही दिखाई दे रहा था । हुआ कुछ यूं कि हमारे प्रबन्ध संपादक जावेद अख्तर को पिछले करीब 4 दिन से फीबर आ रहा था । जिसको काम के बोझ के कारण और रोजा चलने के कारण वो इग्नोर कर रहे थे कल तबियत अधिक खराब होने पर उन्होंने अपने हेड ऑफिस फोन कर अपनी तबियत की सूचना दी । जिसपर प्रबन्धन ने उन्हें तुरंत कॅरोना टेस्ट करवाने को बोला । ऐसी बीमारी जिसकी टेस्टिंग की बात सुनकर अपने ही पीछे हट जाते है ऐसे में जावेद अख्तर ने मध्यप्रदेश मीडिया संघ के अध्यक्ष जयवंत ठाकरे को सूचित कर मदद के लिए कहा ,जिसपर जयवंत जी ने बिना किसी न नुकुर के तुरंत उन्हें हॉस्पिटल पहुचने को कहा और खुद भी बारिश में भीगते हुए तुरंत हॉस्पिटल पहुचे । वहाँ पहुँच कर जयवंत जी ने तुरंत डॉक्टर से बात करके जांच के लिए पर्चा बनवाया ,और डॉक्टरों से विशेष आग्रह करके जावेद अख्तर की जांच करवाई और उन्हें वायरल की दवा भी दिलवाई । जावेद अब बिल्कुल स्वस्थ है ।
ऐसे समय मे जब कॅरोना जैसी बीमारी का नाम भी लेने से लोग डर रहे है । मदद तो बहुत दूर की बात है ऐसे में जयबन्त जी पूरी निडरता के साथ सेवाभाव से हमारे प्रबन्ध संपादक के साथ खड़े रहे । पूरा यू टी आई न्यूज़ परिवार आपका ऋणी है
हम आपके जज्बे को तहेदिल से सलाम करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर आपको सदैव प्रसन्न रखे ।
लेबल: जीवन संवाद
<< मुख्यपृष्ठ