शुक्रवार, 8 मई 2020

1200 श्रमिकों को लेकर फतेहपुर जनपद पहुंची ट्रेन


      उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में 8 मई दिन शुक्रवार को गुजरात से श्रमिकों लेकर 4 बजे पहुँची। जहाँ  जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले मौके पर पहुँच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुजरात राज्य के सूरत से 24 बोगी की ट्रेन 1200 प्रवासी श्रमिको को लेकर फतेहपुर के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर  निर्धारित समय सांय 04 बजे आई। जनपद फतेहपुर/गैर जनपदों के प्रवासी श्रमिको/मजदूरों को ट्रेन की बोगियों से उतारकर हैंडवाश कराया गया उसके बाद सभी को लंच पैकेट, पानी की बोतल एवं मास्क उपलब्ध कराकर सूची के अनुसार विकास खंडवार असोथर के 282, बहुआ के 115, भिटौरा के 52, हसवा के 75, तेलियानी के 28, ऐरायां के 44, धाता के 43, हथगाम के 39, विजयीपुर के 21, देवमई के 24, अमौली के 53,  खजुहा के 97, मलवां के 83 के प्रवासी श्रमिको को एवं गैर जनपदों के अंतर्गत जनपद औरैया, बाँदा, चित्रकूट, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कौशाम्बी के  श्रमिकों को स्टेशन के बाहर खड़ी परिवहन की बसों द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की देखरेख में चिन्हित किये गए कोरेनटाईन स्थल के लिए रवाना किया गया। 


    इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर उपजिलाधिकारी पप्पू गुप्ता, एसडीएम सदर प्रमोद झा, बिदकी एसडीएम प्रहलाद सिंह, खागा एसडीएम एआरएम रोडवेज, सदर क्षेत्राधिकारी कपिल देव, सीओ बिदकी अभिषेक तिवारी, सीओ खागा अंशुमान सिंह, सीओ रामप्रकाश एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार थारियावँ, आरपीएफ, जीआरपी एवं भारी पुलिस बल उपस्थित रहे।


लेबल: