बुधवार, 1 अप्रैल 2020

यूपी के मेरठ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत

   


उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरे मरीज की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 72 साल के अब्दुल अहमद को उनके ही दामाद इकरामुल से संक्रमण हुआ था। और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। महाराष्ट्र के अमरावती से आए इकरामुल ने अपने ही परिवार के 17 रिश्तेदारों को संक्रमित किया था। सभी का इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


     मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आर सी गुप्ता ने मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया की अब्दुल अहमद 29 मार्च को एडमिट हुए थे। उसके बाद से उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था, और मरीज को शुगर भी थी। आज सुबह 8:00 बजे के करीब मरीज की हालत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। बताते चलें कि मेरठ में 19 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।


लेबल: