रविवार, 19 अप्रैल 2020

यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी आरम्भ

      यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के महीने से शुरू हो गया था। परंतु कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मुल्यांकन कार्य रोक दिया था। जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है। मूल्यांकन के समय परीक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा साथ ही सैनेटाइजर का भी प्रयोग करना होगा।


      उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बात की। इस कांफ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम ने यूपी बोर्ड की कॉपियों को 25 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू करने की बात कही। वहीं उन्होंने आगे कहा मूल्यांकन केंद्रों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षक कॉपियों के मूल्यांकन करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखें और जल्द से जल्द कॉपियों का मुल्यांकन कर लिया जाए, जिससे परिणाम जारी करने में कोई परेशानी ना आए।


लेबल: