यू पी सरकार ने लिया जमातियों पर एक्शन, क्वारनटीन खत्म होते ही जेल में किया बंद
यूपी के बहराइच में क्वारनटीन खत्म होते ही इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक शहर दो मस्जिदों से 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा गया था, जिन्हें क्वारनटीन में रखा गया था। क्वारनटीन समाप्त होते ही 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जिनमें 17 जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया। इससे पहले इन सभी की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बहराइच पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को पुलिस को जानकारी मिली थी कि तबलीगी जमात में शामिल लोग कुरैश और ताज मस्जिद में छिपे हैं। इसके बाद छापेमारी कर ताज मस्जिद से 2 भारतीय समेत 7 थाइलैंड मूल के विदेशी जमाती और कुरैश मस्जिद से 2 भारतीय समेत 10 इंडोनेशियन विदेश जमाती को पकड़ा था।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ