मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

WHO बोला- स्वाइन फ्लू से हुईं 2 लाख मौतें, कोरोना इससे 10 गुना जानलेवा


      विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 2009 की स्वाइन फ्लू के मुकाबले कोरोना वायरस दस गुना अधिक जानलेवा महामारी है।स्वाइन फ्लू महामारी से करीब दो लाख लोगों की मौत हो गई थी वहीं कोरोना वायरस से अब तक एक लाख उन्नीस हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह तक दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या उन्नीस लाख से अधिक हो चुकी है और अब संक्रमण बेहद तेजी से फैलने लगा है।


      विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीन की जरूरत है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों में मौत की दर फिलहाल अलग-अलग देशों में अलग-अलग है। ब्रिटेन में संक्रमित होने वाले लोगों में 12% की मौत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में ये आंकड़ा फिलहाल 0.1% है और अमेरिका में 4%। दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की औसत मृत्यु दर फिलहाल 6.4% है।


लेबल: