शनिवार, 18 अप्रैल 2020

वर्ल्ड लीडर बनकर उभरा भारत, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं PM मोदी

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी के गंभीर संकट से जूझ रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, स्पेन, कनाडा, फ्रांस जैसे विकसित देशों की हालत खराब है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से राहत और बचाव की राह तय करने के लिए भारतीय मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस त्रासदी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व करने के साथ-साथ विश्व के तमाम देशों तक खुद संवाद कर रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व क्षमता का ही कमाल है कि देश में जैसे ही कोरोना ने दस्तक दी, पीएम ने लॉक डाउन करने में देर नहीं लगाई। इसी का नतीजा है कि अभी भी भारत में कोरोना महामारी काबू में है। प्रधानमंत्री कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की नीतियों को भी खुद ही अंतिम रूप दे रहे हैं। कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के जरिए दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्र अध्यक्षों से बातचीत की है। कोरोना से लड़ाई और रणनीति को लेकर सभी से खुलकर चर्चा की है और कैसे विश्व को इससे महामारी से बचाया जाए इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई है। पीएमओ सूत्रों ने दावा किया है कि 3 मार्च से लेकर 16 अप्रैल तक प्रधानमंत्री ने औसतन हर दिन एक राष्ट्राध्यक्ष से संपर्क किया है।


लेबल: