मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, नहीं प्रारंभ होंगे 15 अप्रैल से निर्माण कार्य


      कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में तीन मई तक लॉकडाउन के साथ ही हॉटस्पॉट पर जोर देने के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपना एक फैसला बदल लिया है। उत्तर प्रदेश में सरकारी निर्माण कार्य अब 15 अप्रैल से फिर से शुरू नहीं होंगे।


      डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को एक समिति ने प्रदेश के सभी सरकारी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया था। अब सरकार निर्माण कार्य को पुन: प्रारंभ करने के फैसले को स्थगित किया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कल यानी बुधवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने पर उसका अध्ययन करके एक बार फिर से निर्माण समिति की बैठक होगी। इस बैठक में ही तय किया जाएगा कि सारे निर्देश तथा बचाव के साधनों के साथ आगे की रणनीति क्या होगी।


लेबल: