बुधवार, 1 अप्रैल 2020

उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के चलते पुलिस का सामने आया मानवता भरा चेहरा , इटावा में पुलिस ने गरीबो में बांटा भोजन।

उत्तर प्रदेश के जिला जिला इटावा के कोतवाली भर्थना में तैनात सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह का मानवीय चेहरा हिन्दुस्तान में जब कोराना बाइरस ने अपने पैर पूरी तौर पर फैला लिये ओर सरकार ने इस बीमारी से बचने के लिए भारत में लाॅक डाउन किया ओर इसे सख्ती से लागू हो इस काम के लिए पुलिस प्रशासन को इस कार्य के लिए ड्यूटी पर तैनात। कर दिया है और बाजार बंद हो गये हैं जब दिहाड़ी मजदूरों को कोई भी आमदनी का जरिया नहीं बचा है ऐसे में भरथना कोतबाली में कार्यरत। गरीबों का मसीहा सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह जोकि इस समय सेंगर नदी के पुल पर ड्यूटी कर रहे हैं और जन सेवा में तन मन धन से जी जान से जुटे हुए हैं अपनी सैलरी से खाना बनबा कर बरावर एक हफ्ते से जनता में बांट रहे हैं और किसी भी गरीब मजदूर बेबस को भूखा नहीं सोने दे रहें हैं अब देखना ये है कि इसी कोतवाली के अन्तर्गत चौकी अनवरगंज भर्थना के कुछ सिपाही।बकेबर तिराहा भर्थना में आज लाॅकडाउन के नाम पर बाजार करने आए गरीब जनता की गाड़ियों की चाभी निकाल कर कोतबाल के नाम से कर रहे हैं अबैध बसूली और मोटरसाइकिल को सीज करने की धमकी देकर व पाॅच सौ रुपए लेकर छोड़ रहे हैं गरीब जनता भरथना कोतबाल साहब से पूछ रही है कि भारत में लाॅक डाउन किया गया है या राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है क्या जनता को बाजार करने का कोई अधिकार नहीं है इस मानवता भरे कार्यरत में भर्थना कोतबाल साहब और सी और साहब भर्थना का पूर्ण सहयोग प्राप्त है।



लेबल: