उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों को निर्देश, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं
डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कोरोना वायरस से प्रभावित सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बस्ती, उन्नाव, कन्नौज, संतकबीरनगर, मैनपुरी के सभी हॉट स्पॉट एरियो में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करा लोगो के आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाये। हॉट स्पॉट एरियो में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने और सेक्टर स्किम कड़ाई से लागू किया जाय। स्वास्थ्य विभाग और फायर कर्मियों के सहयोग से पूरे क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन कराया जाय। लॉक डाउन को लेकर चिनिहत इलाको में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस को फुट पेट्रोलिंग करना आवश्यक है। चिन्हित क्षेत्रो में बैंक और राशन की दुकान बंद रहने और इन क्षेत्रों के मकानों का सत्यापन कर सूची बनाने का भी निर्देश दिया है। हॉट स्पॉट इलाको में आवश्यक सेवाओ में लगे व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी के पास निरस्त करने के निर्देश दिया है। हॉट स्पॉट क्षेत्रो में एम्बुलेंस छोड़कर निजी वाहनों के संचालन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाय। पुलिस, स्वास्थ्य, सफाई कर्मी सहित मीडियाकर्मी को आने जाने की रहेगी छूट।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ