उत्तर प्रदेेश के 75 में से 40 जिलों की स्थिति असंतोषजनक, कठोर कार्रवाई के निर्देश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ व गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर के अलावा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के बाद कानून-व्यवस्था व कोरोना वायरस के प्रसार की स्थिति के आधार पर किए गए मूल्यांकन से अवगत कराया है। पत्र के साथ जिलावार सूची भी भेजी गई है, जिसमें 40 जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को असंतोषजनक बताया गया है। संबंधित जिलों के अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने जिले की स्थिति का अध्ययन करते हुए जिले से संबंधित टिप्पणी के आधार पर लॉकडाउन का और कठोरता से पालन कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।
जिलों में लॉक डाउन का यह मूल्यांकन कोरोना पीड़ितों की संख्या, जमातियों की संख्या, पुलिस पर हमले की घटनाओं, स्वास्थ्य व राजस्व टीम पर हमले की घटनाओं तथा अवैध शराब की बिक्री से जुड़े मामलों के आधार पर किया गया है। शासन ने असंतोषजनक की श्रेणी में मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, बस्ती, गोण्डा, बहराइच व बलरामपुर जिले को रखा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ