उन्नाव - नगर की आवास विकास बी ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की टीम संग नगर पालिका ने किया घरो को सेनेटाइज किया।
नगर की आवास विकास बी ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की टीम संग नगर पालिका ने किया घरो को सेनेट ट इस किया।
नगर पालिका परिषद उन्नाव के वार्ड नं -27 में फायर ब्रिगेड की टीम के साथ नगर पालिका टीम ने मिलकर किया घरों पर केमिकल दवाईयों से मिले तरल पदार्थ का छिड़काव किया गया जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन का प्रयोग कर तेजी से हुआ छिड़काव।
वार्ड सभा सद अशोक कुमार सिंह ,नगर पालिका परिषद के अधियाशी अधिकारी ,पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रशान्त कटियार उर्फ मिंटू,फायर ब्रिगेड के इन्स्पेक्टर व सिपाहियों सहित नगर पालिका की सफ़ाई कर्मचारियों साथ कार्य मे जुटी ।
<< मुख्यपृष्ठ