रविवार, 5 अप्रैल 2020

उन्नाव। लॉक डाउन  में कमजोर वर्ग के लोगो से एक माह का किराया ना माफ करने वाले मकान मालिको पर होगी कार्यवाही।


लॉक डाउन  में कमजोर वर्ग के लोगो से एक माह का किराया ना माफ करने वाले मकान मालिको पर होगी कार्यवाही।


 


नगर पालिका बांगरमऊ द्वारा नगर में जिलाधिकारी उन्नाव के आदेशा अनुसार कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर असहाय लोगो से मकान मालिक एक माह का किराया किरायेदार से नही माँगेगा और न ही किसी प्रकार से परेशान करेगा। अगर किसी भी प्रकार की किराएदार द्वारा सूचना दी जाती है तो मकान मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।


लेबल: