गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

उन्नाव जनपद -- सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का जिलाधिकारी संग कप्तान ने किया निरीक्षण

Unnao breaking.


सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का जिलाधिकारी संग कप्तान ने किया निरीक्षणः



निर्धारित यूनिट में एवं निर्धारित मात्रा में ही वितरण होः


 सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से अन्त्योदय अन्न योजना, पात्र गृहस्थी, मनरेगा जाॅब कार्ड धारक तथा नगर विकास विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों आदि को खाद्यान्न वितरण की हकीकत को परखने के लिये जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने जनपद के कई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर हो रहे खाद्यान्न वितरण की हकीकत एवं ग्रहकों को नियमानुसार खाद्यान्न दिया जा रहा है कि नहीं को परखा। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में लगे सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित यूनिट में एवं निर्धारित मात्रा में ही वितरण हो कम मात्रा में वितरण होने पर कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने इसके उपरान्त उन्नाव कानपुर की सीमा जाजमऊ पुल पर जाकर अनावश्यक वाहनों की आवा-जाही पर रोक लगाये जाने के सख्त निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी ने आज अपने भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपद के आवास विकास कालोनी, ग्राम सभा गजौली, ब्लाॅक बिछिया तथा प्रेम नगर, कटरी पीपर खेड़ा के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के स्टाॅक एवं पात्र अन्त्योदय अन्न योजना, पात्र गृहस्थी, मनरेगा जाॅब कार्ड धारक तथा नगर विकास विभाग में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों आदि के वितरण की जानकारी उपस्थित ग्रहकों से ली। जिलाधिकारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी/अन्त्योदय के कार्ड धारकों को दो रूपये प्रति किलो गेहूं तथा तीन रूपये प्रति किलो चावल वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा अन्य लोगों को शासन द्वारा निर्धारित रेट पर ही यूनिट के अनुसार वितरण किये जाने के आदेश सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को दिये गये हैं। उन्होंने बताया अन्त्योदय कार्ड धारकों को 20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल प्रतिकार्ड 35 किलो एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 03 किलोग्राम गेहूं, 02 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट दिया जायेगा।
 जिलाधिकारी ने सभी उचित दर की दुकानों के संचालकों को निर्देश दिये हैं कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों का कड़ायी से पालन करें। उचित दर की दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखा जाये और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पाॅस का प्रयोग किया जाये तथा दुकान पर भीड़ इकट्ठी न हो और सोशन डिस्टेन्सिग बनाये रखने पर जोर दिया। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा यूनिट के अनुसार खाद्यन्न न देने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये उचित दर की दुकानों के संचालकों को कड़े निर्देश दिये कि आज के बाद खाद्यान्न वितरण में अनियमित्ता की शिकायत मिलती है तो दुकानदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी। इसी दौरान प्रेम नगर, कटरी पीपर खेड़ा में उचित दर की दुकान पर ज्योति सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि मेरे घर में राशन नहीं है और इस दुकान का राशन कार्ड न होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने उसकी स्थिति को देखते हुये अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि ज्योति सिंह को 10-10 किलो आटा/चावल आज ही निःशुल्क उपलब्ध करा दें। कुछ उचित दर की दुकानों के संचालकों की अनियमित्ता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये।
 जिलाधिकारी कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद में अन्य जनपदों से आ रहे यात्रियों के बारे में जाजमऊ पुल के पास जाकर उनकी स्थित की जानकारी ली तथा श्री अंजनी कुमार राय पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि जाजमऊ पुल पर बैरियर सख्ती से लगाया जाये, अन्य जनपदों से आ रहे वाहनों एवं यात्रियों की गहन जांच करने के उपरान्त ही उन्नाव जनपद में प्रवेश दिया जाये।
 निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, उप जिलाधिकारी सदर श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, उप निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव सहित खाद्य विभाग के अधिकरी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे


लेबल: