गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

ट्रंप के ट्वीट का पीएम मोदी ने कुछ यूं दिया जवाब, बोले- कठिन समय दोस्तों को और करीब लाता

भारत, अमेरिका सहित स्पेन और ऑस्ट्रेलिय को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) की सप्लाई करने के लिए तैयार हो गया है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत जिस तरह से सूझबूझ दिखाते हुए दुनिया की मदद के लिए आगे आया है उसके लिए भारत की तारीफ हो रही है. भारत के इस कदम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को एक बार फिर  मोदी सरकार का मुरीद बना दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री की तारीफ की है


ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूरी तरह सहमत हूं. ऐसी विषम परिस्थितियां दोस्तों को और करीब लाती हैं. भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. पीएम ने लिखा- भारत COVID-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हम ये लड़ाई एक साथ जीतेंगे. 


लेबल: