गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

थारियावँ थाना क्षेत्र मे दंबगों की पिटाई से दलित महिला का पैर टूटा


फतेहपुर:  उतर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थारियावँ थाना क्षेत्र के बरसरा मजरे सेमरी गांव निवासी धनराज रैदास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही आधा दर्जन लोगों ने खेत में बेगार न करने पर मेरे घर पर आ कर लाठी डंडे पीटने लगे तभी पत्नी सरस्वती देवी ने मुझे छुडाने के लिए दौडी तो दबंगों ने उसकी भी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई की।जिससे गंभीर रूप पत्नी घायल हो गई और दबंगों ने जाते जाते चेतावनी दी कि साढे सतरह सौ रूपये उधार दिया था उसे व्याज सहित दे देना नहीं तो जान से मार दिया जायेगा। भयभीत होकर धनराज रैदास अपनी पत्नी के साथ थारियावँ थाने पहँचा जहाँ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस का कर रहे इंतज़ार।


      पीड़ित धनराज रैदास ने बताया कि चंद्रशेखर सिंह के ईट भठठे से तीन नंबर ईट (पंदरह सौ) लाएं और कीमत का पांच हजार नगद जमा कर दिया था। कोई शेष बकाया राशि नहीं थीं। फिर गांव ईट मालिक के पुत्र अपने साथियों के साथ आ कर खेतों कार्य करने के लिए कहा तो हमनें बताया कि पत्नी की तबियत खराब है उसे इलाज करवाने जा रहे थे। तभी दंबगों ने घेर कर गाली गलौज देते हुए मार पीट किया और कहा कि अगर कोई कार्यवाही की तो गांव में नहीं घुस पायेगा और अगर आ भी गया पूरे परिवार को जिंदा जला देगें। थारियावँ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्रिंस पुत्र चंद्रशेखर सिंह, शिवम पुत्र गप्पू सिंह,  निवासी गण बरसरा, बब्लू पुत्र बया निवासी फरीदपुर। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कर रही हैं छापेमारी।


लेबल: