सिलिंडर डिलीवरी पूछने आठ किलोमीटर पैदल चली महिला , बोली घर मे कागज़ और लकड़ियों से खाना बनाने को मजबूर।
गैस एजेंसी वालों ने फटकारा , आंखों में छलके आंसू।
कानपुर । लॉक डाउन में सवारी न मिलने की वजह से कल्याणपुर के मसवानपुर की रहने वाली रीता नाम की महिला अपने घर से 4 किलोमीटर पैदल चलकर गैस एजेंसी पहुंची । रीता ने बताया 31 मार्च को गैस सिलिंडर की बुकिंग कराई थी । चार दिन पहले घर में सिलिंडर बिल्कुल खत्म हो गया । आज जब घर से पैदल चलकर लखनपुर गुरुदेव चौराहे के पास स्थित गैस एजेंसी सिलिंडर की डिलीवरी पूछने के लिए आई । तो वहां पर बैठी मैडम ने डांट दिया बोलने लगी जाओ, जब नंबर आएगा तब सिलिंडर घर पहुंच जाएगा । फालतू में यहां परेशान करने मत चली आया करो । दलहन क्रॉसिंग के पास संवाददाता से बात करते-करते महिला की आंख में आंसू छलक पड़े । कहने लगी साहब चार दिन से कागज और लकड़ियों में खाना बना रहे हैं । घर से पैदल चलकर आए हैं और पैदल ही जाना है । जब प्रदेश की सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रोजमर्रा का घरेलू सामान होम डिलीवरी के माध्यम से घर पहुचाने की बात कर रही है और प्रयासरत है कि लोगो को घर से बाहर न निकलना पड़े । ऐसे में कौन सुध लेगा इन गैस एजेंसी वालो की जो होम डिलीवरी तो दूर की बात रही । एजेंसी पहुच रहे उपभोक्ताओं को सही जानकारी तक नही दे सकते।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ