शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

शाहजहांपुर - गरीबों तक भोजन पहुंचा रहा था सिपाही, पाया गया कोरोना वायरस संदिग्ध

राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है .


अपर्णा ने बताया कि सिपाही की तीन दिन से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.


लेबल: