मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सनकी पति ने पत्नी की बांट से कुचलकर कर की हत्या , मानसिक रोगी होने के चलते रामनरेश को 2007 में आर्मी से किया गया था बरखास्त।

 


 यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज फिर उस समय हड़कंप मच गया जब एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को तराजू के बाद से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया महिला की मौत हो जाने के बाद सूचना जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया महिला के परिजनों ने पति सहित मृतिका के ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी हैं।



पूरा मामला है जनपद कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के महकापुर गांव का जहां की तारा देवी जो कि आशा बहू थी। आज उसकी उसके सनकी पति रामनरेश ने पुराने तराजू के बाट से सिर पर प्रहार करते हुए लहू  लोहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद उसको ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तारा देवी की मौत की सूचना जैसे ही उसके मायके पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने ससुराली जनों पर तारा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पहुंचकर जांच शुरू कर दी पुलिस ने मृतका के परिजनों के साथ ग्रामीणों से पूछताछ की वही तारा की मौत के बाद से ही उसके ससुरालीजन फरार हो गए है।


लेबल: