सैलून से संक्रमण का खतरा अधिक सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए । जारी हो गाइडलाइंस
सैलून से संक्रमण का खतरा अधिक
देश में लॉक डाउन खुलने के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा सेलून में है क्योंकि वहाँ एक ही कपड़े से ना जाने कितने लोगों का चेहरा साफ किया जाता है, यू टी आई न्यूज़ की मुहिम है कि सरकार इस गम्भीरता को समझे
ताकि वो सेलून वालो को आदेश दे कि सब सेलून वाले या तो सिर्फ टिसू पेपर का इस्तेमाल करें या हर व्यक्ति के लिए अलग अलग कपड़ा का उपयोग करे।
एक कपड़े का उपयोग करने के बाद वो बिना धुलाई के उस कपड़े का दुबारा उपयोग ना करें।
ये मेसेज भेजने का कारण ये है कि लॉक डाउन खुलने के बाद अधिकतर लोग सबसे पहले सेलून जाने का सोचेंगे ।
लेबल: जीवन संवाद
<< मुख्यपृष्ठ