सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण
सहायक औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल ने किया मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण
उन्नाव। सहायक आयुक्त औषधि आयुक्त लखनऊ मंडल अरविंद कुमार गुप्ता ने औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी के साथ शनिवार को शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सहायक आयुक्त ने मेडिकल स्टोर पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता का विवरण लिया। इस दौरान सहायक आयुक्त ने मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री को सरकारी निर्धारित रेटों के अनुसार ही बिक्री करने के निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए। निरीक्षण के दौरान मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री अधिकतर मेडिकल स्टोर पर निर्धारित मानक के अनुरूप ही होती मिली। औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया कि शहर के जिला अस्पताल रोड स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोर सुबह 8:00 बजे खुले और दोपहर 3:00 बजे बंद कर दिया जाए। इस दौरान दवाओं की बिक्री करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी संचालक मूल्य से अधिक दामों पर दवाओं सैनेटाइजर और मास्क की बिक्री नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ