रविवार, 12 अप्रैल 2020

सार्वजनिक कंपनी गेल ने पाता पेट्रोरसायन संयंत्र किया बंद

      लॉक डाऊन की वजह से सारे उद्योग धंधे ठप पड़े हैं जिससे कंपनियों को भारी घाटा होने के कारण वह कारोबार समेट रही हैं। इसी कड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में अपने पाता पेट्रो रसायन संयंत्र को बंद कर दिया है। दरअसल लॉक डाऊन उनकी वजह से मांग में कमी और माल की आवाजाही में दिक्कतें हो रही थी। इससे पहले भी गेल ने इस संयंत्र की इस संयंत्र की की सालाना उत्पादन क्षमता चार लाख में आधी कटौती की थी।


लेबल: