गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

सामुदायिक रसोई का उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने किया निरीक्षण


शिवली कानपुर देहात:  शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया में भाजपा पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह के संरक्षण में निरंतर चल रही सामुदायिक रसोई का उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर ने निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा रसोई में साफ सफाई देखकर कैंटीन संचालक रामप्रताप सिंह की तारीफ की। कोरोना वायरस महामारी में अपना योगदान दे रहे समाजसेवियों की तारीफ़ कर प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार जताया। राम प्रताप सिंह सिंह ने बताया कि किसी भी हालत में गरीबो असहाय को भूखे पेट नही रहने देंगे। लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है।


      उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि व कोतवाल वीरपाल सिंह को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दिनेश शुक्ला, केशव सिंह, विपिन सिंह, टिंकू,  सुरेन्द्र सिंह चंदेल, मिंटू शुक्ला, चंद्रशेखर वर्मा, मुखलाल वर्मा, श्रवण सिंह, भारत सिंह, कोटेदार बलवान सिंह, रिंकू बाबा, रबेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, शानू, विष्णु प्रताप सिंह, अजय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।


लेबल: