साढ़ पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण किए बरामद
कानपुर के साढ़ थाना पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने छाजा गांव के कंजर डेरा में छापामारी की। वहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस की छापेमारी होता देख शराब माफिया मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने गोदाम में रखा हुआ सारा माल अपने कब्जे में ले लिया।
बताते चलें कि लॉक डाउन होने के बावजूद भीतर गांव चौकी के कई गांव में जुए की फड़ भी लगती है। जिसकी जानकारी कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उनमें बहुत रोष था। सूत्रों की मानें तो भीतरगांव पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त नहीं करती है जिसके चलते लॉक डाउन होने के बावजूद गांव में लोग बेवजह घूमते हैं। मामले की जानकारी होने पर आज थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार रावत ने अपनी फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए यह कार्यवाही की पुलिस ने बरामद हुआ सारा माल ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी में भरवा कर थाने पहुंचाया। पुलिस शराब बनाने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ