मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

राष्ट्रपति भवन में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, 125 परिवारों को किया गया क्वारंटाइन

        भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। अब कोरोना वायरस का दंश राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है। राष्ट्रपति भवन में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 125 परिवारों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी है। बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन-2 की मियाद 3 मई को समाप्त हो रही है। ल़ॉकडाउन होने के बावजूद देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।


लेबल: