राजस्थान से प्याज लाद कर कानपुर जा रहा था ट्रक। कानपुर देहात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर गांव के समीप अचानक डिवाइडर से टकरा कर दूसरी ओर जा रहा स्कूटी सवार विकलांग को मारी टक्कर।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर गांव के समीप एक ट्रक अचानक पलट गया और डिवाइडर से टकरा कर दूसरी ओर पहुंच गया दूसरी ओर जा रहे एक स्कूटी सवार विकलांग को अपनी चपेट में लेते हुए ट्रक पलट गया ट्रक पलटने से उसमें सवार परिचालक भी घायल हो गया सूचना मिलने के मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलो को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर एमपी 33 एच 1808 से चालक द्वारा राजस्थान से प्याज लाद कर कानपुर ले जाई जा रही थी अभी वो भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसरजापुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी ट्रक अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गया और दूसरी ओर स्कूटी से जा रहे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अहरौली शेख गांव निवासी बलराम उर्फ बल्लू पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल की स्कूटी से जा टकराया जिससे बलराम ट्रक की चपेट में आ गया और वो गम्भीर रूप से घायल हो गया एक तो वो पहले ही एक पैर से विकलांग था और इस टक्कर से उसके दूसरे पैर में भी बहुत गहरी चोट आ गई ट्रक पलटने के कारण ट्रक का परिचालक बसन्त पुत्र रमेश निवासी भदौरा थाना मियाना जिला गुना भी घायल हो गया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनो घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ