प्रयास सामाजिक संगठन ने नेत्रहीन परिवार को पौष्टिक खाद्यान्न पहुंचा कर कायम की मिसाल
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन ने नगर के सिविल लाईन क्षेत्र निवासी नेत्रहीन अच्छी लाल विश्वकर्मा व उनके परिवार को पौष्टिक खाद्यान्न पहुंचाकर नेकी की मिशाल कायम की।
प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया प्रशासन द्वारा प्रचुर मात्रा में गेहूं और चावल उपलब्ध कराए गए हैं जबकि लाक डाउन के दौरान वंचित और दैनिक मजदूरी से घर परिवार चलाने वाले लोगों के मध्य पोस्टिक अनाजों डालें और सब्जियों का संकट है। ऐसे में प्रयास ने पौष्टिक खाद्यान्न का पैकेट तैयार कराया है जिसमें सोयाबीन दाल चना बिस्किट लाई हरी सब्जियां शामिल है। नरौली सिविल लाइन सिलारी स्थित 7 परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया जबकि अन्य प्रदेश से आए प्रवासी मजदूर को सिधारी पर खाद्यान्न के साथ वस्त्र वितरित किए गए।उक्त अवसर पर राजीव शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, अतुल श्रीवास्तव, इं. सुनील यादव, डा. हरगोविंद डा.वीरेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ