प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील '5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया जलाएं'
कॅरोना के कहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देशवासियों से अपील करते हुए कहा, 'इस रविवार, 5 अप्रैल को कोरोना के अंधकार को चुनौती देनी है. 130 करोड़ देशवासियों की महशक्ति का जागरण करना है. संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. 5 अप्रैल को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं. घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा. उस रोशनी में हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं. कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं'
पीएम मोदी ने देशवासियों से यह भी अपील करते हुए कहा, 'मेरी देशवासियों से एक और प्रार्थना है कि किसी को भी कहीं भी इकट्ठा नहीं होना है. सभी सिर्फ अपने दरवाजे या बालकनी में ही खड़े होकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लॉकडाउन के आज 9 दिन हो गए. इस दौरान आपलोगों ने जिस तरह से अनुशासन का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है. आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया. आज कई देश इसे दोहरा रहे हैं. यह भाव प्रकट हुआ कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है. अब लॉकडाउन के समय में देश की आप सभी के लिए ये सामूहिकता चरितार्थ होती नजर आ रही है.'
पीए मोदी ने कहा, ''साथियों, ये लॉकडाउन का समय जरूर है, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है. इस सामूहिक शक्ति की भव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है. जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है. इस कोरोना संकट से जो अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे हमें दूर करना है. इसे पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ