प्रदेश सरकार का बड़ा एलान , लॉक डाउन के दौरान बैंको के खुलने की बढ़ाई गई समय सीमा ।
देश भर में 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते अब उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को बड़ी राहत देते हुए निर्देश जारी किये है कि प्रदेश भर में सभी बैंक पहले की तरह सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खोले जाएंगे। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से ज्यादा नही पर आम जनता को कुछ राहत जरूर मिलने की उम्मीद की जा रही है । हालांकि सरकार द्वारा साफ कर दिया गया है कि लॉक डाउन के दौरान बलेही बैंक खुलने की समय सीमा बड़ा दी गयी हो मगर बैंक प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कड़े तौर पर किया जाए । अब सवाल ये उठता है कि कानपुर में जहां लॉक डाउन की ढील का समय सुबह 6 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है वही कई लोग ऐसे भी है जिनका बैंक खाता खुद के घर से कई किलोमीटर की दूरी पर है और शासन द्वारा 11 बजे के बाद घर से न निकलने के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है ऐसे में उन ग्राहकों के लिए क्या सरकार ने कोई विशेष व्यवस्था की है या फिर बंदी के इस अभाव में ऐसे खाताधारकों को बैंकिंग सेवाओ के लिए और इंतज़ार करना होगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ