बुधवार, 22 अप्रैल 2020

प्रदेश के 53 जिलों में 1337 पहुंची कोरोना मरीजों की तादाद, 10 जिले कोरोना मुक्त - घर घर हो रही कोरोना की जांचे।

उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 1300 के पार पहुंच चुकी है. प्रदेश के 53 जिलों में अब तक कुल 1337 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 153 नए मामल सामने आए थे।


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े। मंगलवार को सामने आए 153 मामले। कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद लगभग 19000 पहुंच चुकी है।वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 1300 के पार पहुंच चुकी है। प्रदेश के 53 जिलों में अब तक कुल 1337 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।




स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 1337 मरीजों में से 814 मरीज अकेले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश से एक अच्छी खबर भी है. वह यह कि 53 में से 10 जिले कोरोना मुक्त भी हुए हैं. इन जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी, कौशांबी और प्रयागराज शामिल हैं, जहां कोई नया केस सामने नहीं आया है और कोरोना से संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 162 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोरोना के सर्वाधिक 306 मामले आगरा में सामने आए हैं. इसके बाद लखनऊ में 169, गाजियाबाद में 46, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 102, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 75, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 73, वाराणसी में 16, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 81 और बरेली में कोरोना के 6 मामलों की पुष्टि हुई है।
बुलंदशहर में 21, बस्ती में 20, हापुड़ में 17, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 59, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 35, औरैया में 9 और बाराबंकी में अब तक एक मामला सामने आया है. इसी तरह कौशांबी में 2, बिजनौर में 28, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 6, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 18, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 1 और अलीगढ़ में कोरोना के अब तक 2 मामले सामने आए हैं।


कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें ।


प्रदेश में कुल 89131 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली है. प्रदेश में अब कुल 49428 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।11871 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारनटीन में रखा गया है. उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के कुल 1154 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 21 मौतें हुई हैं। इनमें आगरा में छह, मुरादाबाद में पांच, मेरठ में तीन और वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक-एक मरीज की जान गई है।


लेबल: