बुधवार, 15 अप्रैल 2020

फतेहपुर - फतेहपुर जनपद में डीएम संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने राशन की दुकानों पर जाँच पड़ताल किया।घटतौली को लेकर कई शिकायतें मिली थी।

फतेहपुर जनपद में डीएम संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने राशन की दुकानों पर जाँच पड़ताल किया।घटतौली को लेकर कई शिकायतें मिली थी।


 


एकर.. उतर प्रदेश फतेहपुर जनपद के जिलाधिकारी  संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने राशन वितरण की दुकानों मे जाँच पड़ताल किया।  उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का रैंडम संयुक्त निरीक्षण किया । जांच में राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली मात्रा के सत्यापन हेतु मौके पर ही राशन कार्ड धारक को दिए गए खाद्यान्न की पुनः  तौल कराई गई।  कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल का निशुल्क वितरण  किया  गया । सभी उचित दर विक्रेता दुकानों पर सैनिटाइजर तथा हैंड वॉश हेतु साबुन की व्यवस्था की गई है । सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए ।कहा कि राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत 1 मीटर से अधिक की दूरी अवश्य बनाए रखें ।अपने चेहरे को ढक कर अवश्य रखें