सोमवार, 6 अप्रैल 2020

फतेहपुर में प्रेमी प्रेमिका ने जगल में एक पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या


उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के  मलवां थाना क्षेत्र के शहिली चौकी क्षेत्र के  ग्राम असवार तारापुर के मजरे धर्मपुर  गांव में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया।लखनहां थाना असोथर निवासी 19 वर्षीय इंदसेन सुखराज सिंह  अपने नाना मोती सिंह निवासी धर्मपुर मजरे असवार तारापुर थाना मलवाँ  पढ़ाई कर रहा था गांव की ही रहने वाली पूजा देवी 18 वर्षीय पुत्री शेर सिंह से उसके प्रेम संबंध  हो गए । परिवारजनों के अनुसार इस बात की किसी को जानकारी नहीं थी सुबह जब परिजन सोकर उठे तो देखा इन्द्रसेन घर में नहीं था ग्रामीण सुबह गांव के बाहर खेतों की तरफ गये तो नीम के पेड़ में दोनों प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूल रहे थे मृतक सेन के मामा श्रवण कुमार ने पुलिस को  घटना की सूचना दी। पुलिस  ने दोनों शवों को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।


मौके पर सहिली चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी थानाध्यक्ष मलवां शेर सिंह राजपूत क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया प्रेमी युगल के परिजनों ने आत्महत्या के बारे में कहा कि यदि प्रेम-प्रसंग की जानकारी समय रहते हो जाती तो दोनों स्वजातीय थे शादी करने में हमें कोई आपत्ति नहीं थी हालांकि ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं दबी जुबान में लोगों ने कहा की घटना के एक हफ्ते पहले इस मामले को लेकर आपस में दोनों परिवारों में कहा सुनी भी हुई थी।


लेबल: