फतेहपुर में डा.भीमराव अंबेडकर की120वी जयंती शांतिपूर्ण ढंग से लॉक डाउन का पालन करते हुए मनाई गयी ।
फतेहपुर जनपद में सहित अनेक क्षेत्रों में शांति ढंग से डा.भीमराव आंबेडकर मनाई गई जयंती।सदर तहसील क्षेत्र के बिलंदा, थारियावँ, सहित दर्जनों गांवो मे घरों और चौराहे पर दूरियां रखते हुए फूलों और केक काटकर अलग अलग जगहों में शांतिपूर्ण ढंग मनाया गया।और पुलिस प्रशासन भी संक्रिया रहा।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर, तहसील क्षेत्रों में डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं मे फूल और अगरबत्ती एवं मोमबत्ती जला कर लोगों ने पुजा अर्चना किया गया। उनके बताए गए नियमों को पालन करने के श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके चरणों स्पर्श किया।
विकास खंड हस्वा कस्बे में बस स्टैंड चौराहे एवं संगत कुटी स्थिति चौराहे पर भारत के संविधान के निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर की129 जयंती के मौके पर लोग दूरी बना कर खडे हुए। बसपा नेता रामकृपाल भास्कर और ग्राम प्रधान आंन्दपाल सिंह ने डा.भीमराव अंबेडकर को फूलों की माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। बसपा नेता रामकृपाल भास्कर ने जयंती के मौके पर बाबा साहब के सदेश पर प्रकाश डाला कहा कि बाबा साहब अपनी जीवन में हमेशा लोगों को लिए लेख लिखते हुए संविधान में मसीहा के रूप में आज पुरे विश्व में अपनी पहचान बनाई। ग्राम प्रधान आन्दंपाल सिंह ने बताया कि देश संविधान की रचियता रहे।जिससे आज पुरे भारत में बाबा साहब बताएं नियमों का पालन हमारे देश किया जा रहा है विदेशों में रहकर पढाई किया।और फिर भारत में रहकर भारत के विकास के लिए शोध कार्य में लगे रहते थे।जब उनकी मौत हुई तो भारत देश मे एक होनहार विद्धान खो दिया। जिसकी क्षति आज तक पुरी नहीं हो सकी।शांतिपूर्ण ढंग से डा.अंबेडकर जयंती मनाई गई।और लड्डू वितरण किया गया।इस मौके पर मनोज भास्कर, प्रदीप कुमार, रामबाबू, अनिल कुमार, शिवकरन पासवान, आदि लोग मैहजुद रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ