फतेहपुर में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , बिंदकी तहसील के जहानाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव मे अधेड़ उम्र के नसेडी आदमी ने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार बिदंकी तहसील क्षेत्र के जहानाबाद थाने रोशनपुर गांव निवासी 48 वर्षीय खुशीराम निषाद देर शाम को खाना खाने के बाद बच्चे और पत्नी घर के बाहर चबूतरे पर सो गए।जब सुबह घर के अंदर गई तो दंग रह गई.।पति की लाश आँगन के जाल में रस्सी मे लटक रही थी। पत्नी पति के लाश को देखकर दहाड मारकर रोने विलखने लगी। पति की मौत से परिवार में मचा कोहराम। परिवार में तीन पुत्रों और तीन पुत्र कैसे पालन पोषण होगा।मजदूरी करने के बाद बच्चों को दो वक्त की खाना मिल पाता था । पत्नी पावेती ने बताया कि अक्सर शराब पीने के कारण मानसिक तनाव बना रहता था।और परेशान रहते थे।थानाध्यक्ष सतोष शर्मा ने बताया कि मानसिक तनाव के कारण फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।छानबीन किया जा रहा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ