फतेहपुर मे चार लोगों के कोरोना टेस्ट आएं नेगेटिव , जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कोरोना से जुड़ी अच्छी खबर, कोरोना के चारों मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव,.। जहाँ जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।क्योंकि जिले में अभी तक नहीं है कोई भी कोरोना वायरस का रोगी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जनपद से 60 वर्षीय अब्दुल वहीद,46 वर्षीय ओमप्रकाश,29 वर्षीय,अतुल कुमार ,24 वर्षीय रामलखन ।यह चार लोगों की कोरोना वायरस जाँच के लिए भेजा गया था।जहाँ लोगों की जाँच निगेटिव होने के कारण बडी राहत मिली।डा.उमाकांत पाडेय ने बताया कि लाकडाऊन मे लोग घरों अंदर ही रहे।और परदेसियों की चिन्हित कर उसे अस्पताल में जाँच पड़ताल अवश्य करवा ले।सरकार पुरी तरह से कोरोना वायरस को जड से मिटाने का पुरा प्रयास कर रही हैं। दो दिन पहले चार लोगों की संदिग्ध हालात में जाँच के लिए सैपलिंग भेजा गया था।जहाँ कोरोना की जाँच मे चारों लोगों की निगेटिव रहे फतेहपुर मे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ