बुधवार, 15 अप्रैल 2020

फतेहपुर - खागा तहसील क्षेत्र के 16 क्रय केंद्रों में होगी गेहूं की खरीदारी।

.खागा तहसील क्षेत्र के 16 क्रय केंद्रों में होगी गेहूं की खरीदारी।
           
रिपोर्ट.. अखिलेश सिंह. फतेहपुर।



एंकर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर किसानों के गेहूं की खरीद किए जाने के लिए 16 क्रय केंद्र बनाये गये हैं । जिनमें सभी किसानों को का गेहूं सरकारी मूल्य पर खरीदा जायेगा ।और किसानों को टोकन की सुविधा लाक डाउन को देखते हुए उपलब्ध कराई जाएगी।
          
 एसएमआई प्रतीक सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में हाट शाखा खागा, पीसीएफ बुदवन, कटोघन, ओरम्हा, यूपीएग्रो अल्लीपुर, नेफेड खागा, तथा पीसीयू के तहत खागा मंडी में केंद्र बनाये गये हैं। इसी क्रम में हथगांम हाट शाखा, विजयीपुर विकास खण्ड की हाट शाखा किशनपुर, पीसीएफ नरौली, यूपीएग्रो मझटेनी, पीसीयू किशनपुर मंडी, पीसीयू नरौली तथा धाता विकास खण्ड में हाट शाखा धाता, कारीकान धाता पीसीएफ, यूपीएस हरदासपुर थोन में गेहूं क्रय केंद्र बनाये गये हैं। जहां पर किसानों का सरकारी रेट पर गेहूं खरीदा जायेगा। लाक डाउन के चलते सभी किसानों को केंद्रों में गेहूं की बिक्री किए जाने के लिए टोकन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। यह खरीद बुधवार से प्रारंभ कर दी गई है।


लेबल: