रविवार, 12 अप्रैल 2020

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बाईक से एक दर्जन मोहल्लों दौरा किया


     उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शहर की एक दर्जन मोहल्लो मे अपनी बाईक चला कर  लॉकडाउन का सही से पालन हो रहा है या नहीं। इस लाकडाऊन को  परखने के लिए  बाईक पर सवार गलियारों का औचक निरीक्षण किया। एसपी बाईक से पूरे शहर का लगाया चक्कर, बगैर ड्रेस पहने शहर गलियारों बाईक दौडती रही। जानकारी होने पर लोकल पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।


लेबल: