फतेहपुर जनपद में प्रेमी ने प्रेमिका को मार कर गेहूं के खेत मे फेंका
उत्तर प्रदेश के बिदंकी तहसील क्षेत्र के औग थाना इलाके के खुमानखेडा गांव निवासी अजय कुमार चार दिन पहले प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जिससे दोनों के परिजन परेशान थे। लेकिन बीती शाम को गांव में घुमते हुए प्रेमी दिखाई पडा तो लोग हैरान हो गए। जब प्रेमिका के पिता को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। देर रात पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने प्रेमी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे।
औग थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह नागार ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पुँछताछ किया तो प्रेमी ने पुलिस को पडोस गांव के गेहूं के खेत से प्रेमिका लाश बरामद करवाया दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और प्रेमी से कुछ राज उगलाने का प्रयास कर रही हैं। थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह नागार ने बताया कि प्रेमी अजय कुमार ने प्रेमिका को मार कर पडोस के गांव मे गेहूं के खेत में फेंक कर वापस गांव मे टहलने लगा। मृतका के पिता की तहरीर पर प्रेमी को 302/ 363/201 धारा के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ