सोमवार, 6 अप्रैल 2020

फतेहपुर जनपद में हुई लाखों रुपए की चोरी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र के चार दुकानों के ताले तोड़कर घुसे चोरों कुछ नहीं हाथ लगा।वहीं बहुआ रोड स्थित पुनीत द्विवेदी बाजार में कपडे की दुकान चलाते हैं।देर शाम ससुराल पत्नी के मोटसाइकिल से चले गए।सुना घर में चोरों ने अलमारी और बकसा तोड़कर एक लाख पैसठ हजार रुपए, नगदी एवं सोने हार, झूमर ,अगूंठी, चेन मंगलसूत्र, सहित अनेक सोने और चादी के समान चोर गिरोह उठा ले गए।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लगभग पौने सात की चोरी हुई हैं।शहर कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव एवं राधा नगर चौकी प्रभारी अश्विन सिंह मामले पर छानबीन कर रहे है।


लेबल: