शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

फतेहपुर जनपद में डीएम संजीव सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ किया


      उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लाकडाऊन के चलते बैकों में लोगों की भीड़ कम करने के लिए बैंक आँफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अतुल कुमार खरे के अथृक प्रयासों से एटीएम मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी सजीव सिंह ने एटीएम मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ करते कहा कि अब लोगों को बीमार, दिव्यांग, बुर्जुगों को घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे। क्योंकि बैकों मे अधिक लोगों की भीड़ मौजूद रहती हैं। मोबाइल कैश वैन पुरी तरह से सेनेटाइज है। कर्मचारी भी मास्क लगाकर चलेंगे और शोसल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख कर पैसा निकालेंगे। बैंक आँफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख अतुल खरे ने बताया कि लाकडाऊन की वजह से शहर की बैकों मे अधिक भीड़ पहूंच रही थी। ऐसी स्थिति में बुर्जुगों, दिव्यागों और बीमार लोगों को घटों खडे रहना पड़ता था। बैक आँफ बडौदा की इस पहल पर लोगों को घर बैठे पैसा निकाल सकेंगे। इस मौके पर उतर प्रदेश  महेश कुमार झा, उपक्षेत्रीय प्रमुख रामविनय कुमार, अग्रणी जिला प्रबधंक बी.डी सिह, सीनियर प्रबंधक मार्केटिंग राहुल वर्मा, एवं अमित चौधरी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।


लेबल: