गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

फतेहपुर जनपद में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं फसल जलकर राख

   उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव दयालपुर में पन्नालाल पुत्र श्यामलाल के खेत के पास लगे ट्रान्सफार्मर में सार्ट सर्किट होने के कारण खेत में आग लग गयी। वही कुछ दूर मे गांव के ही रामप्रताप पासवान जो महुवा बिन रहा था उसने जब ट्रान्सफार्मर की अवाज सुनकर देखा तो खेत में आग लगी हुई पाकर गाव में सूचना दिया। ग्रामीण गांव की ओर से दौडकर आग बुझाने पहुंचे तब तक ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गयी।


इसी कड़ी में पुरइन गांव निवासी प्रदीप सिहं के लगभग सोलह बोझ गेंहूं की फसल जल गई।


लेबल: