फतेहपुर जनपद में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं फसल जलकर राख
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव दयालपुर में पन्नालाल पुत्र श्यामलाल के खेत के पास लगे ट्रान्सफार्मर में सार्ट सर्किट होने के कारण खेत में आग लग गयी। वही कुछ दूर मे गांव के ही रामप्रताप पासवान जो महुवा बिन रहा था उसने जब ट्रान्सफार्मर की अवाज सुनकर देखा तो खेत में आग लगी हुई पाकर गाव में सूचना दिया। ग्रामीण गांव की ओर से दौडकर आग बुझाने पहुंचे तब तक ढाई बीघा फसल जलकर राख हो गयी।
इसी कड़ी में पुरइन गांव निवासी प्रदीप सिहं के लगभग सोलह बोझ गेंहूं की फसल जल गई।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ