फतेहपुर जनपद के खागा तहसील क्षेत्र कोटेदार के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद खागा तहसील क्षेत्र के धाता विकास खण्ड के गांव भैदपुर गांव में कोटेदार के खिलाफ लोगों द्वारा राशन उपभोक्ताओं को मशीनों पर अंगूठा लगवाने के बाद राशन न वितरित किए जाने की शिकायत की गई थी। डीएम के निर्देश पर खागा पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी जब कोटेदार दुकान में छापेमारी किया तो जांच के दौरान सत्य पाये जाने पर कडी कार्यवाही की गई ।
पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि धाता क्षेत्र के भैदपुर गांव के कोटेदार हंसराज ने 77 राशन कार्ड धारकों से ईपास मशीन में अंगूठा निशान ले लिए थे और 40 राशन कार्ड धारकों को राशन का वितरण किया। बाकी 37 लोगों को राशन न दिए जाने की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें राशन उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया गया और मौके पर स्टाक तक भी नहीं मिला। जिससे डीएम सजीव सिंह ने कोटेदार खिलाफ गडबड़ी मिलने पर खागा पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोटेदार हंसराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ