फतेहपुर जनपद के हथगाम में काला बाजारी, नियम उल्लघन व नशा सामग्री बेचने वाली दुकानों पर हुई छापामारी
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के हथगाम नगर पंचायत में कई दुकानदारों ने गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू व प्लास्टिक पन्नी, डिस्पोजल प्लेट, प्लास्टिक गिलास भारी मात्रा में दुकानों में भर रखा है और जोरों में बिक्री कर रहे हैं। ग्रामीणों से सूचना हथगाम ईओ मोहनी केसरवानी को लगी तो उन्होंने अपने मुखबिर के द्वारा जानकारी करवाया। जब हकीकत में सही जानकारी हुई तो कई दुकानदार नियम का उल्लंघन कर के बिना परमीशन के सुबह 6 बजे से ही दुकानों में सामानों की थोक बिक्री कर रहे थे। जिस पर ईओ ने चोरी से बिक्री करते हुए वीडियो बनवाया उसके बाद अपनी पूरी टीम के साथ व पुलिस कर्मियों सहित दो दुकानों में छापेमारी की जिसके फल स्वरूप एक दुकान में गुटखा, प्लास्टिक पन्नी, प्लास्टिक गिलास व डिस्पोजल प्लेट जैसी सामग्री काफी मात्रा में मिली।
वहीं दूसरी दुकान को परमीशन भी नही थी उसके बाद भी वह दुकानदार सुबह से ही दुकान से बिक्री शुरू कर देता था और धीरे धीरे लॉक डाउन के दौरान कई कुन्तल चीनी, मैदा, दाल जैसी सामग्री की अधिक मूल्य पर बिक्री कर चुका है।
जब ईओ ने दुकानदार से दुकान को चेक करने की बात कही गई। तब दुकानदार ने लगभग 20 मिनट बाद दुकान खोली। दुकान खुलने के बाद तलाशी लेने पर पीछे गोदाम में रखे ड्रमों में, दुकान व घर जुड़ा होने से घर के किचन में सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू जैसी सामाग्री की भारी मात्रा मिली।
ऐसी छापेमारी की जरूरत पूरे जिले को है। जिससे कालाबाजारी, टैक्स चोरी, और ऐसे समय मे जहाँ पूरे भारत में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोसल डिस्टेंश जैसी प्रक्रिया में लगाम लग सके। हथगाम ईओ की एक अनोखी पहल की जब लोगों को जानकारी हुई तो लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति जिले के सारे आलाधिकारियों को छापेमारी करें। तो दुकानदारों में भय ब्याप्त हो जायेगा।जिससे सोसल डिस्टेंश बना रहे और महामारी न फैलने पाए।
इस मामले मे नगरपालिका ईओ मोहनी केसरवानी बताया कि ग्रामीणों से लगातार सूचना मिल रही थी। हमने गुप्त सूचना के मुताबिक छापेमारी किया है। जिसमें दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ