शनिवार, 4 अप्रैल 2020

फतेहपुर-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के से बदसलूकी ,कार्यवाही रजिस्टर फाड़ा ।

 फतेहपुर  जनपद के थारियाँव थाने क्षेत्र के आसिकपुर औरैया गांव मे  आशा बहु  परदेशी लोगों की तलाश करते हुए रिकू तिवारी के घर तो पूछताछ करने पर उक्त परदेशी बाबू ने आशा बहु गाली गलौज करते हुए रजिस्टर छीन लिया और जिला प्रशासन को भी धमकी दे डाली। पीडिता आशा बहु ने थारियाँव धाने दी तहरीर।


 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थारियाँव थाना क्षेत्र के आशिकपुर औरैया गांव  मे विजय लक्ष्मी साहू ( आशा बहु ) परदेशी बाहर से आये कोरोना संकृमित ग्रामीणों की पड़ताल करने गयी आशाबहू विजय लक्ष्मी पर गांव के ही रहने वाले रिंकू तिवारी पुत्र रामनरेश तिवारी पर आरोप लगाया कि गांव में बाहर से आये लोगों की जानकारी कर रही थी।तभी रिंकू तिवारी ने गाली गलौज करना शुरु कर दिया।मेरा हाथ पकड़कर खींच लिया और  रजिस्टर फाड़ने का प्रयास करते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि कहा कि अधिकारी ने भेजा है तुझे.।दबंग से अपनी जान बचाकर थाना प्रभारी को तहरीर देकर आप बीती सुनाई।इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस दाविश दे रही हैं.।बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


लेबल: