शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

पंजाब सीएम ने दिए चौंकाने वाले आंकड़े, 80 फ़ीसदी भारत में फैल सकता है कोरोना


      पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके चौंकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। उन्होंने कहा टॉप क्लास मेडिकल ऑफिसर्स ने अनुमान लगाया है कि भारत के 80 से 85 फीसदी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। साथ ही 58 फीसदी आबादी मध्य सितंबर तक कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। राज्य में 27 केस ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।


लेबल: