सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पंजाब में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, कल निहंगों ने काटा था हाथ

    पंजाब के फरीदकोट में कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह पुलिसकर्मी एक नाके पर तैनात थे। दरअसल फरीदकोट के कोटकापुर में एक पुलिस नाके पर दो लोगों को रोका गया। इन लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई। इसी बीच एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक आदमी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। इससे पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ कट गया था।


लेबल: