पार्थ ने तैयार किया कोरोना से बचाव के लिए बैंड
लॉकडाउन के दौरान लोग आवश्यक कारणों से बाहर निकल जाते हैं या कोई घर में आता है तो यह उपकरण आपको संक्रमण से सुरक्षित रख सकेगा। पार्थ वर्तमान में इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं लॉकडाउन में समय बिता रहे पार्थ ने हाथ में पहनने वाला बैंड बनाया है जिसमें सेंसर लगा है। इसको इस तरह से कंप्यूटर द्वारा प्रोग्राम किया गया है कि जब इसको पहनने वाले के एक मीटर दायरे के अंदर दूसरा व्यक्ति आ जाता है तो अलार्म बजने लगता है। जिससे उस व्यक्ति व आसपास के लोगों को भी संदेश जाता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक निश्चित दूरी बनाकर रखी जाए। इससे पार्किंसंस के मरीज को भी राहत मिलती है।
फिलहाल अभी पार्थ एक तरह का छाता नुमा फुल बॉडी सैनिटाइजर उपकरण बनाने में लगे हैं जिसे घर या अपार्टमेंट के मेन दरवाजे पर लगाया जा सके और कोई भी व्यक्ति जब प्रवेश करे तो स्वतः छाते से स्प्रे रूप में सैनिटाइजर पूरे शरीर में गिरकर उस व्यक्ति को सैनिटाइज कर दे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ