रविवार, 19 अप्रैल 2020

पाक मीडिया ने हत्यारोपी आमिर खान की जगह बॉलीवुड के आमिर खान का दिखाया चेहरा


       अपनी गलती की वजह से एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया सुर्खियों में आ गया है। इस बार पाक मीडिया ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर ऐसी गलती की है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने फिर पाकिस्तानी मीडिया को आड़े हाथों ले लिया है और उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने हत्यारे के रूप में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को दिखा दिया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।


      दरअसल हाल में पाकिस्तान की एक अदालत ने 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की के आमिर खान नाम के नेता को डबल मर्डर मामले में रिहा कर दिया। इस दौरान एक चैनल ने खबर ब्रेक करते हुए मुहाजिर कौमी आंदोलन-हक्की के आमिर खान की जगह बॉलीवुड के आमिर खान की तस्वीर लगा दी। इसके बाद इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।


      एक बार फिर पाकिस्तानी मीडिया चैनल अपनी इस गलती पर मजाक बन गया है। हर कोई व्यक्ति चैनल का मजाक उड़ा रहा है। हालांकि कुछ ही देर में चैनल ने अपनी गलती को सुधार लिया, लेकिन इस बड़ी गलती की वजह से चैनल के स्क्रीनशॉट्स पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। आमिर खान की फोटो संग चलाई गई ब्रेकिंग पर लोग लगातार चैनल का मजाक बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में आमिर खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


लेबल: